[adinserter block="1"]

RPSC RAS Pre Cut off 2019 – General, OBC, SC, ST, RAS Pre Result

RPSC RAS Pre Cut off 2019 – General, OBC, SC, ST, RAS Pre Result. Today RPSC Declared RPSC Pre Result 2016. RAS Pre Cut off for General is 78.54%, For OBC Cut off is 94.98%, RAS Pre ST Cut off IS 76.26%, RAS Pre SC Cut off IS 71.69%. check other category cut off from below list. RPSC Selected total 11046 for RAS Main Exam. This time OBC Cutt of is more then General Cut off. Now scroll down below n check more details for RPSC RAS Pre Cut off 2019 – General, OBC, SC, ST, RAS Pre Result.

Must –

RPSC RAS Pre Cut off 2019 – General, OBC, SC, ST, RAS Pre Result

आरपीएससी ने महज 17 दिन में ही आरएएस प्री-2016 का परिणाम घोषित कर दिया है। गुरुवार शाम घोषित परिणाम में आरपीएससी ने 11046 मुख्य परीक्षा के लिए सलेक्ट किया है। इस बार ओबीसी की कटऑफ सामान्य कटऑफ से 16 नंबर ज्यादा रही है।क्या रहा कटऑफ, कब होगी परीक्षा…
– आरपीएससी की ओर से राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी आरएएस की प्री परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया है।
– इस परिणाम के तहत सामान्य श्रेणी की कटऑफ 78.54 अंक रही है।
– जबकि सामान्य महिला की कटऑफ 68.04 और सामान्य विधवा अभ्यर्थियों की कटऑफ 26.03 अंक रही।
– आरएएस प्री में चार लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 74 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी।
– परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी और केवल 17 दिन में ही परिणाम घोषित कर दिया गया है।
– सामान्य की कटऑफ ओबीसी की कटऑफ से करीब 16 नंबर कम है। ओबीसी महिला की कटऑफ सामान्य के बराबर आई है।
 
यूं रही कटऑफ
मुख्य श्रेणी श्रेणी कटऑफ
सामान्य सामान्य 78.54
महिला 68.04
विधवा महिला 26.03
तलाकशुदा 58.45
टीएसपी सामान्य सामान्य 69.41
महिला 55.25
एससी सामान्य 71.69
महिला 57.99
विडो 19.18
तलाकशुदा 47.49
एसटी सामान्य 76.26
महिला 62.56
विडो 20.09
टीएसपी एसटी सामान्य 58.45
महिला 41.10
ओबीसी सामान्य 94.98
महिला 78.08
विडो 41.55
तलाकशुदा 69.41
एसबीसी सामान्य 80.82
महिला 56.16

दिसंबर में दो दिन होगी परीक्षा

– आरपीएससी सूत्रों के अनुसार अब मुख्य परीक्षा की घोषणा भी जल्द की जाएगी।
– परीक्षा 26 व 27 दिसंबर को आयोजित कराई जाएगी।
– मुख्य परीक्षा के चारों पेपर केवल दो दिन में ही कराए जाएंगे।
– इसके लिए दो पारियों में दोनों दिन चार परीक्षाएं होंगी। पहली बार ऐसा कराया जा रहा है।
– परिणाम आरपीएससी के अध्यक्ष डॉ. ललित के पवार ने किया। साथ में आयोग सदस्य और आरएएस परीक्षा समन्वयक डॉ. शिवसिंह राठौड़, आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाह और उपसचिव भगवत सिंह राठौड़ मौजूद थे।
– डॉ. पवार ने बताया कि ये एक राष्ट्रीय कीर्तिमान है। अभी तक यूपीएससी समेत किसी भी पीएससी ने इतनी जल्दी परिणाम घोषित नहीं किया है।

RPSC Cut off in English

CATEGORY CUT OFF MARKS
Gen Gen 78.54
Fem 68.04
WD 26.03
DV 58.45
TSP (GEN) Gen 69.41
Fem 55.25
SC Gen 71.69
Fem 57.99
WD 19.18
DV 47.49
ST Gen 76.26
Fem 62.56
WD 20.09
TSP (ST) Gen 58.45
Fem 41.10
OBC Gen 94.98
Fem 78.08
WD 41.55
DV 69.41
SBC Gen 80.82
Fem 56.16

Leave a Comment